2008-05-29 17:37:01

श्री वू पांगक्वो ने हानवांग और फिनथोंग आदि भूकंप ग्रस्त स्थलों का निरीक्षण दौरा किया

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य, चीनी जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू पांगक्वो ने 28 तारीख को स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में आए भूकंप से गंभीर रूप से ग्रस्त हानवांग और फिंगथोंग आदि कस्बों का निरीक्षण दौरा किया । उन्होंने कारोबारों के कर्मचारियों, स्कूलों के अध्यापकों-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों तथा विपदा ग्रस्त नागरिकों और देश के विभिन्न स्थलों से आए राहत कर्मचारियों को देखा ।

चीनी पूर्वी विद्युत ग्रुप चीन में बिजली उपकरण निर्माण और बिजली-घर निर्माण के लिए ठेके लेने वाले सब से बड़े कारोबार हैं । मौजूदा भूकंप से इस ग्रुप को भारी जान माल की क्षति पहुंची है। 28 तारीख की सुबह श्री वू पांगक्वो ने इस ग्रुप के अधीनस्थ हानवांग उत्पादन अड्डा पहुंच कर मज़दूरों, कर्मचारियों व परिजनों को संवेदना दी । उन्होंने आशा जतायी कि ग्रुप की सारी शक्ति इक्ट्ठा कर कोशिश करेंगे, ताकि मुसीबतों से शीघ्र ही निकला जा सके ।

इस के बाद श्री वू पांगक्वो ने दह यांग शहर के प्रथम जन अस्पताल में भूकंप से घायल व्यक्तियों को देखा और चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया । इसी दिन दोपहर बाद उन्होंने फिंगथोंग कस्बे की विपदा स्थिति को देखा और स्थानीय सरकारी कर्मचारी, राहत सैनिक तथा अस्थाई शिविरों में रहने वाले विपदा ग्रस्त नागरिकों को देखा ।(श्याओ थांग)