2008-05-29 17:33:17

श्री हो क्वोछ्यांग ने भूकंप विरोधी राहत राशि व सामग्री के प्रबंधन को मज़बूत करने पर बल दिया

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के स्थाई कमेटी के सदस्य, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अनुशासन जांच कमेटी के सचिव श्री हो क्वोछ्यांग ने 28 तारीख को पेइचिंग में बल देते हुए कहा कि भूकंप विरोधी राहत राशि व सामग्री की निगरानी व प्रबंधन को मज़बूत किया जाना चाहिए , ताकि राहत धन राशि व सामग्री का प्रयोग सच्चे माइने में विपदा पीड़ित क्षेत्र व नागरिक कर सकें ।

भूकंप विरोधी राहत राशि व सामग्री निगरानी व प्रबंधन कार्य सम्मेलन इसी दिन पेइचिंग में आयोजित हुआ । श्री हो क्वाछ्यांग ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भूकंप विरोधी राहत राशि व सामग्री निगरानी व जांच दल की स्थापना की जाएगी । विभिन्न पक्षों की भूमिका को अच्छी तरह निभाने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की स्थापना की जानी चाहिए और भूकंप विरोधी राहत राशि व सामग्री के इस्तेमाल की स्थिति की सर्वतौमुखी तौर पर निगरानी की जानी चाहिए। कानून का उल्लंघन कर राहत राशि व सामग्री का दुरुपयोग करने वाले व्यक्तियों को गंभीर सज़ा दी जानी चाहिए । (श्याओ थांग)