2008-05-29 17:26:52

मध्य एशिया, कोरिया गणराज्य व बेल्जियम से आए बचाव कर्मचारी व राहत सामग्री क्रमश:चीन पहुंची

29 मई को सुबह गिरगिजस्तान से आई 170 टन विपत्ति राहत सामग्री कान सू प्रांत के थीए शुए रेल-स्टेशन पहुंची।

सूत्रों के अनुसार इस सामग्री में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में अत्यावश्यक तंबू, पंप आदि शामिल हैं। इस से पहले कज्जाखस्तान व उज्बेकिस्तान से आई राहत सामग्री कान सू प्रांत के थीए शुए पहुंची है। भविष्य के कुछ दिनों में कज्जाखस्तान, तुर्कमानिस्तान व ताजिकस्तान की 1300 टन राहत सामग्री क्रमश:थीए शुए पहुंचेगी।

सूत्रों के अनुसार 29 मई को कोरिया गणराज्य की सेना की 26.6 टन की राहत सामग्री सैन्य विमान से छंगदु शहर पहुंची, जिस में तंबू, खाद्यपदार्थ आदि शामिल हैं।

बेल्जियम सरकार के दूसरे खेप के बचाव कर्मचारी व राहत सामग्री 29 मई को तड़के शांगहाई शहर पहुंची। इन बचाव कर्मचारियों में डॉक्टर, भूतत्व विशेषज्ञ शामिल हैं। सामग्री में 547 तंबू और 2000 घायल हुए लोगों का उपचार करने में उपयोगी एक फिल्ड अस्पताल व कुछ विशेष यंत्र शामिल हैं।