2008-05-29 17:21:10

चीन के बौद्घघर्म जगत ने वनछवान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लिए प्रार्थना करने की धार्मिक सभा आयोजित की

29 मई को चीन के बौद्घघर्म जगत ने स्छवान प्रांत के छंगदु शहर में वनछवान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लिए प्रार्थना की धार्मिक सभा आयोजित की।

हांगकांग, मकाओ और थाइवान समेत चीन के विभिन्न क्षेत्रों से आए भिक्षुओं व बौद्घघर्म के अनुयायियों ने धार्मिक सभा में भाग लिया। धार्मिक सभा में 2 करोड़ चीनी य्वान का चंदा भी जमा किया गया है।

सूत्रों के अनुसार अब तक चीन के बौद्घघर्म संघ व अन्य संगठनों ने 15 करोड़ 50 लाख य्वान का चंदा व सामग्री जुटाई है, जिन में थाइवान के बौद्घघर्म जगत ने 4 करोड़ य्वान का चंदा जमा किया और हांगकांग के बौद्घघर्म जगत ने 2 करोड़ 70 लाख य्वान का चंदा जमा किया।