29 मई को सुबह पेइचिंग ऑलंपियाड की मशाल रिले पूर्वी चीन के एन ह्वी प्रांत के ह्वेई नान शहर में सफलतापूर्वक आयोजित हुई।
ह्वेई नान शहर में मशाल रिले शुरु होने से पहले सब लोग वनछवान में आए भूकंप के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक मिनट मौन खड़े रहे।
पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी के उद्घाटन व समापन रस्म विभाग के टी.वी प्रसारण के समन्वयक, चीन के मशहूर टी.वी कार्यक्रम की होस्ट सुश्री चो थाओ प्रथम मशालधारक बनी । कुल 10 किलोमीटर लम्बे ऑलंपिक मशाल रिले मार्ग में 208 मशालधारक शरीक हुए।
दोपहरबाद पेइचिंग ऑलंपियाड की मशाल रिले एन ह्वी प्रांत के वु हू शहर में आयोजित हुई।