2008-05-29 10:13:33

सानयान के पर्यटन सन साधनों की भरमार होती है

वर्तमान में सान या का तरोताजा और स्वच्छ जलवायु देशी विदेशी पर्यटकों को मोहित कर लेता है । चीन के शांगहाई शहर से आये एक बुजुर्ग दंपति को विश्राम करने के लिये सान या में आये हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है । पति बुजुर्ग चओ ने हमारे संवाददाता से कहा हमें यहां आये हुए करीब चालीस दिन हो गये हैं । मेरी पत्नी की तबीयत काफी अच्छी नहीं है , उन्हें खांसी है और रक्तचाप भी ऊंचा है । पर खुशी की बात यह है कि जब हम यहां पहुचते हैं , तो उन का उच्च रक्तचाप तुरंत ही सामान्य हो जाता है । यहां का जलवायु अच्छा है , सर्दी भी नहीं है , यहां का वातावण हम जैसे बुजुर्गों के लिये बहुत अनुकूल है ।

   हम जानते हैं कि सान या शहर चीन के सब से दक्षिणी छोर पर स्थित है और वह चीन का एकमात्र ऊष्णकटिबंधिय समुद्रतटीय पर्यटन शहर माना जाता है । वर्तमान में सान या का तरोताजा और स्वच्छ जलवायु देशी विदेशी पर्यटकों को मोहित कर लेता है । चीन के शांगहाई शहर से आये एक बुजुर्ग दंपति को विश्राम करने के लिये सान या में आये हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है । पति बुजुर्ग चओ ने हमारे संवाददाता से कहा

हमें यहां आये हुए करीब चालीस दिन हो गये हैं । मेरी पत्नी की तबीयत काफी अच्छी नहीं है , उन्हें खांसी है और रक्तचाप भी ऊंचा है । पर खुशी की बात यह है कि जब हम यहां पहुचते हैं , तो उन का उच्च रक्तचाप तुरंत ही सामान्य हो जाता है । यहां का जलवायु अच्छा है , सर्दी भी नहीं है , यहां का वातावण हम जैसे बुजुर्गों के लिये बहुत अनुकूल है ।

सान या में विश्राम करने वाले पर्यटकों को चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति से ज्यादा लगाव है। सान या के एक विश्राम गृह में हमारे संवाददाता की मुलाकात एक रुसी पर्यटक ईवान से हुई , वह दूसरी बार सान या में आये हैं , वह चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति से अपने गले के रोग का इलाज कराया ।

उस ने कहा गर्मियों में काम करने में ज्यादा व्यस्त होने से फुरसत प्राप्त नहीं है , पर सर्दियों में अवकाश मिल सकता है । इसलिये इस बार वह विशेष तौर पर गले के रोग के इलाज के लिये आया है , चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति बहुत आश्चर्यजनक महसूस होता है ।

आंकड़ों के अनुसार 2007 में सान या के दौरे पर आये विदेशी पर्यटकों की संख्या पांच लाख से अधिक है , जो 2006 से तीस प्रतिशत से अधिक रही है और यह वृद्धि दर चीन में भी प्रथम नम्बर पर है । पर्यटन व्यवसाय के विकास के चलते सान या के होटल और भू संपत्ति उद्योग भी उत्थान पर हैं । अभी तक सान या शहर में कुल नौ विशेष पंचतारा होटल निर्मित हुए हैं । सान या होटल व्यवसाय संघ के अध्यक्ष ल्यू खाई छांग ने कहा इतने अधिक होटलों के निर्माण पर भी दिन ब दिन बढ़ रहे पर्यटन बाजार की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ भी है ।

चीन सरकार द्वारा सान या शहर को दिये जाने वाली विशेष उदार नीति के अनुसार अब 21 देशों व क्षेत्रों के पर्यटक बिना वीजा किये सान या में प्रवेस कर सकते हैं सान या का फुंगह्वा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी यात्रियों के लिये उद्घाटित हो गया है । विदेशी पर्यटक बिना वीजा सान या समेत हाई नान प्रांत के हरेक पर्यटन स्थल जा सकते हैं और वहां पर निश्चिंत रूप से विश्राम करते हैं या छुट्टियां मनाते हैं ।

हाईनान प्रांतीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान चांग छी ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल के जरिये सारी दुनिया के पर्यटकों को आमंत्रित किया है ।

उन का कहना है कि विदेशी पर्यटक यह महसूस कर सकते हैं कि हाई नान प्रांत उन के लिये अबाधित है , यहां पर मुक्त कर दुकानें खुली हुई हैं और बिजा की जरूरत भी नहीं है । यहां पर पर्यटक चीनी स्टाइल सरंजामों व चीनी संस्कृति से भरे चीजों का उपभोग कर सकते हैं । हम हाई नान प्रांत में छुट्टी मनाने आये सभी पर्यटकों का हार्दिक स्वागत करते हैं ।