चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी के उपाध्यक्ष मू हुंग ने 28 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन तीन वर्षों में भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्य के प्रमुख मिशन को पूरा करेगा।
मू हुंग ने कहा कि चीन की केंद्र सरकार 70 अरब चीनी य्वान निकालकर भूकंप के बाद पुनः निर्माण में पूंजी डालेगी।(श्याओयांग)