चीन के स्छवान में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की सब काऊंटियों को कम से कम एक मार्ग से बाहर से जोड़ा गया है। अनेक गांवों में पीने के पानी का सवाल प्रारंभिक रूप से सुलझाया गया है।
यह बात चीन की राष्ट्रीय विकास व सुधार समिति के उपाध्यक्ष श्री मू होंग ने 28 मई को पेइचिंग में कही। उन्होंने कहा कि 12 मई को भूकंप आने के बाद चीन सरकार के संबंधित विभागों ने पूरी कोशिश से नष्ट हुए मार्गों , ऊर्जा, दूर संचार व पानी की आपूर्ति के बुनियादी संस्थापनों की मरम्मत की, जलाश्यों के बांधों व भूस्खलन से बनी झीलों के खतरों को दूर किया, ताकि कम से कम समय में बुनियादी संस्थापनों की मरम्मत की जा सके। अब तक भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की सब काऊंटियां कम से कम एक मार्ग से बाहर से जुड़ी हुई हैं। अनेक गांवों में पीने के पानी का सवाल प्रारंभिक रूप से सुलझाया गया है। मरम्मत करने का बुनियादी काम दूरस्थ गांवों में किया जा रहा है।
वनछवान में आए भूकंप में स्छवान की 16 काऊंटियों का बाहर के साथ दूर संचार सम्पर्क टूट गया था और 16 एक्सप्रेस मार्ग बर्बाद हो गए हैं। वर्तमान में नष्ट हुए राजमार्गों पर यातायात बहाल हुआ है और भूकंप ग्रस्त सब काऊंटियों का दूर संचार भी बहाल हो गया है।