2008-05-28 18:59:14

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र को राहत सामग्री भेज रहा है

इधर के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चीन के स्छवान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने के लिए लगातार राहत सामग्री भेज रहा है।

रूसी समाचार एजेंसी इतर-तास की रिपोर्ट के अनुसार रूस के आपात स्थिति विभाग का एक इल-76 परिवहन विमान 28 मई को 30 टन राहत सामग्री लेकर रूस के क्रासनोयार्स्क शहर से चीन के स्छवान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र पहुंचा। इस से पहले क्रासनोयार्स्क शहर ने चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को लगभग एक लाख 20 हजार अमरीकी डॉलर का चंदा दिया।

थाईलैंड के चीन व्यापार संघ ने 28 मई को सुबह एक बार फिर भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 600 से अधिक बड़े तंबू प्रदान किए।

बंगलादेश ने 28 मई को सुबह एक बार फिर स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को राहत सामग्री भेजा, जिसमें दवा, चिकित्सा यंत्र और 60 तंबू शामिल हैं।

चीन के विदेशमंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 155 देशों की सरकारों व गैर-सरकारी संस्थाओं और 10 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों ने चीन को चंदा देने की इच्छा व्यक्त की, जिस की रकम लगभग एक अरब 90 करोड़ चीनी य्वान है। इस के अलावा 54 देशों की सरकारों व गैर-सरकारी संगठनों ने भी चीन को सामग्री देने की इच्छा व्यक्त की है।

(वनिता)