चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के समन्वय प्रतिनिधि मा ह ली ने 28 तारीख को पेइचिंग में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ वन छ्वान भूकंप के भूकंप ग्रस्त लोगों के पुनर्वास व पुनः निर्माण में दीर्घकालीन समर्थन देने को तैयार है।
परिचय के अनुसार, फिलहाल, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रदत्त बड़ी तादाद के तंबू, स्वास्थ्य व सफाई उपकरण और खाद्य पदार्थ लगातार भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं।
साथ ही संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने एक सौ टन के आपात सफाई उपकरण व पोषक सामग्री, चल-शौचालय, बाल वस्त्र और स्कूली पढ़ाई में उपयोगी सामग्री और तंबू आदि भी प्रदान किए हैं।
संयुक्त राष्ट्र जन संख्या कोष ने भी भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को दवाओं की सुरक्षा के लिए रिफ्रीजर दिए हैं। इन के अलावा, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा प्रदान किये गये 60 हजार से ज्यादा बिस्तर भी 28 तारीख को छङतू पहुंचाए जाएंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन भी चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को आपात इलाज के लिए तकनीकी समर्थन दे रहा है। (श्याओयांग)