2008-05-28 17:41:52

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले एनह्वी में सफलतापूर्वक आयोजित हुई

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले 28 तारीख को दक्षिण पूर्वी चीन के एनह्वी प्रांत के हफी शहर में सफलतापूर्वक आयोजित हुई।

सुबह लगभग आठ बजे, पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले हफी शहर के एनह्वी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में शुरू हुई। इस से पहले, सभी लोग सामूहिक रूप से एक मिनट के लिए भूकंप के मृतकों के प्रति मौन रखकर खड़े रहे। ऑलंपिक तैराकी चैम्पियन लीना ने प्रथम मशाल धारक के रूप में उसी दिन की रिले दौड़ में भाग लिया।

ध्यान रहे, हफी शहर में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले की कुल लम्बाई लगभग 10.8 किलोमीटर है, कुल 222 मशाल धारकों ने इस गतिविधि में भाग लिया। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040