चीनी जन प्रतिनिधि सभा की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो ने 28 तारीख को स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा जारी रखा ।
इसी दिन सुबह उन्होंने म्येनचु शहर के हानवांग कस्बे में स्थित पूर्वी विद्युत वाहन ग्रुप के उत्पादन अड्डे का निरीक्षण किया ।
श्री वू पांग क्वो स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के नागरिकों को संवेदना देने, राहतकर्मियों को देखने और भूकंप विरोधी राहत कार्य का निर्देशन करने के लिए 26 तारीख की दोपहर विशेष तौर पर स्छ्वान गए । 27 तारीख को उन्होंने क्रमशः वनछ्वान कांउटी के यिंगशो कस्बे की विपत्ति स्थिति तथा जीफिंगफू जलाशय की स्थिति से जुड़ी जानकारी ली और तुच्यांगयान शहर में विपदा से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए बनाए गए सुखमय घर नामक अस्थाई निवास स्थान का निरीक्षण दौरा भी किया । (श्याओ थांग)