जैसा कि आप जानते हैं कि चीन एक बहुजातीय देश हैं , 56 जातियों में सिर्फ बीस हजार से अधिक जनसंख्या वाली चिंग जाति दक्षिण क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के तुंग शिंग शहर में बसी हुई है । तो आइये , अब हम आप के साथ तुंगशिंग शहर में चिंग जाति की विशेष समुद्रीय जातीय संस्कृति महसूस करने जा रहे हैं ।
सिंगल तंतु वाद्ययंत्र चीनी चिंग जाति का विशेष लोकप्रिय वाद्ययंत्र है , क्योंकि इस वाद्ययंत्र पर केवल एक ही तंतु लगा हुआ है , इसलिये वह सिंगल तंतु वाद्ययंत्र के नाम से जाना जाता है । तुंगशिंग शहर चीन व वियतनाम के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित है । इसी क्षेत्र में रहने वाले चिंग जातीय लोग पीढ़ी दर पीढ़ी मछली पकड़ने पर आश्रित हैं । बड़ी दिलचस्पी वाली बात यह है कि चिंग जाति में यदि आप झींगा मछली जैसे समुद्रीय पदार्थ खाना चाहते हैं , तो आप अपनी इच्छा से झींगा मछलियों से भरे समुद्री जहाज पर ले सकते है, मछुआ जहाज मलिक को आप पर कोई आपत्ति नहीं हो सकती है । देशी विदेशी पर्यटक चिंग जाति के इतने उत्साहपूर्ण स्वाभाव से अत्यंत प्रभावित हो जाते हैं ।
चिंग जाति वसंतोत्सव , ड्रेगन नाव उत्सव और मध्य शरद उत्सव के अतिरिक्त सब से महत्वपूर्ण व जोशपूर्ण पर्व छांग हा उत्सव की खुशियां मनाती है । यह छांग हा उत्सव चीनी पंचांग के अनुसार दस जून को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । स्थानीय गाईड सुश्री यांग चिंग हुंग ने इस छांग हा उत्सव का परिचय देते हुए कहा
छांग हा गीत गाने का मतलब ही है , चिंग जातीय लोग गीतों से अपने मनोभाव को प्रकट करते हैं , दोस्ती बनाते हैं और गीत गाने के जरिये समुद्री देवता के प्रति आदर भाव अभिव्यक्त भी करते हैं ।
छांग हा उत्सव के उपलक्ष में चिंग जाति के सभी लोग भव्यदार कपड़े पहनकर तुंगशिंग शहर के केंद्र से 15 किलोमीटर की दूरी पर खड़े हा मंडप में एकत्रित होकर बड़े धूमधाम से नृत्य नाट्य करते हैं ।
इस मधुर गाने का आनन्द उठाते हुए हम समुद्री तट से पूर्वी ओर आगे जाकर छिन चओ शहर के सान नियांग खाड़ी क्षेत्र पहुच सकते हैं , इस क्षेत्र में स्वच्छ नीले समुद्र , बिच , अनौखा चट्टानों और समुद्रीय लहरों के बीच चीनी सफेद फ्लाग डोलफिन अपनी विशेष पहचान बना लेते हैं ।
सफेद फ्लांग डोलफिन बहुत प्यारे जानवर हैं , वे अपने होशियार , मैत्रीपूर्ण और कोमल स्वभाव से लोगों को मोहित करते हैं । जबकि सान न्यांग खाड़ी सफेद फ्लांग डोलफिन देखने का सब से अच्छी जगह है और यह जगह चीनी सफेद फ्लांग डोलफिन की जन्मभूमि के नाम से भी नामी है । चीनी सफेद फ्लांग डोलफिन के शरीर का अधिकांश भांग सफेद रंग का है , नीचले व पिछले भाग हल्के लाल रंग के हैं और वह चीन में प्रथम दर्जे वाला संरक्षित जानवार भी है । सान न्यांग खाड़ी क्षेत्र में कई सौ चीनी सफेद फ्लांग डोलफिन पाये जाते हैं , और तो और साल भर के किसी भी समय में नजदीगी से उन्हें देखे जा सकते हैं ।
सान न्यांग खाड़ी क्षेत्र की अंगिनत गरीबोगरीब चटटानें भी पर्यटकों को अपनी ओर खिंच लेती हैं । यहां की चट्टाने इतनी गरीबोगरीब हैं कि कुछ चट्टानें उड़ते बाज की तरह जान पड़ती हैं , कुछ तो समुद्री सिंह और अन्य कुछ मगर मालूम पड़ते हैं ।
सान न्यांग खाड़ी के बारे में एक सुंदर पौराणिक कहानी अभी भी लोगों के जुबान पर है । सुना जाता है कि बहुत पहले तीन मछुवा मछली पकड़ने के लिये समुद्र गये , पर फिर वापस कभी नहीं लौट पाये , उन की पत्नियों ने रोज रोज समद्र के तट पर खड़ी होकर उन की प्रतीक्षा करते करते तीन पत्थरों का रुपधारण कर लिया । स्थानीय मुछवाओं ने उक्त तीनों महिलाओं के सच्चे प्रेमभाव व दयालुता से प्रभावित होकर इसी मछुआ गांव का नाम सान न्यांग यानी तीन पत्नियां रखा और उक्त तीन पत्थरों को सान न्यांग पत्थर कहा।
सान न्यांग खाड़ी क्षेत्र का प्राकृतिक दृश्य अत्यंत दर्शनीय है , स्थानीय मछुवाओं के बीच इस सान न्यांग खाड़ी के अद्भुत प्राकृतिक दृश्य की प्रशंसा में सान न्यांग का रात्रि दृश्य नामक लोक गीत बहुत लोकप्रिय है ।
अब चिंग जातिबहुल क्षेत्र और सान न्यांग खाड़ी का विशेष जातीय रीति रिवाज और चीनी सफेद फ्लांग डोलफिन देखने के बाद हम पेह हाई शहर का दौरा करने पूर्वी ओर निकलते हैं । पेह हाई शहर तीनों तरफ समुद्र से घिरा हुआ एक प्रायद्वीपीय नगर है , यहां गेहुआँ रंग की भूमि , नीले समुद्र , सफेद बिच और हरे भरे पालम अपनी अलग पहचान बना लेते हैं । यहां का साफ सुथरा वातावरण मानव जाति के लिये अत्यंत अनुकूल है । क्योंकि यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है , गर्मियों में ज्यादा गर्मी नहीं है और सर्दियों में ठंड भी नहीं , पानी की गुणत्ता भी बहुत बढिया है । वातावरण व पानी की गुणवत्ता राष्ट्रीय प्रथम दर्जे वाले मापदंड पर है , हरेक घन सेंटीमीटर वातावरण में 2500 से 5000 ओनिओन निहित हैं , यह मात्रा भीतरी थलीय शहरों से 50 से सौ गुना अधिक है , अतः वह चीन में सब से बड़ा आक्सिजन बार माना जाता है ।
पेह हाई शहर में जब आप जूते उतार कर नंगे पांव से दसियों किलोमीटर लम्बे मुलायम व समतल बिच पर घूमते हुए अपार लहरेदार समुद्र देखते हैं , तो आप को एक अलग ढंग का समुद्रीय आभास होता है । अमरीका से आये पर्यटक जोनी लोप ने अपना अनुभव बताते हुए कहा
पेह हाई अति सुंदर है । मेरे दोस्त ने पहले मुझ से यहां अवशय ही आने को कहा था , यहां आने के बाद सचमुच बहुत खूबसूरत लगता है।
इस रिपोर्ट में यह प्रश्न पूछा गया है कि वसंतोत्सव , ड्रेगन नाव उत्सव और मध्य शरतकालीन उत्सव के अतिरिक्त चिंग जाति का अपना सब से महत्वपूर्ण व जोशपूर्ण उत्सव कौन सा है?