2008-05-28 16:52:03

ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बा और कुफोशान पर्वत का दौरा

ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बा ली च्यांग नदी के निचले भाग में स्थित है, जो क्वांगशी के पूर्व स्थित होचो शहर के अधीन है और राजधानी क्वेलिंग से 200 किलोमीटर दूर है । इस प्राचीन कस्बे का इतिहास 1036 वर्ष पुराना है । ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बे की सांस्कृतिक पर्यटन कंपनी के कर्मचारी चू श्यांगक्वेइ ने जानकारी देते हुए कहा कि कस्बे का पूरा निर्माण परम्परागत"चीनी फङ श्वेइ प्रथा"पर आधारित है । उन का कहना है:

"प्राचीन कस्बा अष्टकोण आकार वाला है, जिस के अंदर एक प्रमुख सड़क है, उस की आठ दिशाओं में आठ कलियां हैं, देखने में एक नाचते हुए ड्रेगन की तरह है ।"

इतिहास में ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बा एक सुप्रसिद्ध और महत्वपूर्ण वाणिज्यिक कस्बा था । कस्बे के अधिकांश निवासी व्यापार करते थे और उन का जीवन अपेक्षाकृत समृद्ध था । इस तरह हर परिवार की दुकान, रिहायशी मकान और पूजा भवन अच्छी तरह निर्मित किए गए और सुसज्जित किए गए । वर्तमान में ये निर्माण सैकड़ों वर्षों की हवा वर्षा की मार सह कर भी खड़े हुए हैं, और इस प्राचीन कस्बे में सब से विशेष मानवीय सांस्कृतिक दृश्य बन गए हैं। ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बे की सांस्कृतिक पर्यटन कंपनी के कर्मचारी चू श्यांगक्वेइ ने कहा:

"इस प्राचीन कस्बे की चार विशेष वस्तुएं हैं । प्राचीन पेड़, याओच्यागं नदी का स्चव्छ पानी, पत्थर वाली सड़क और पुराना निर्माण। ये सब प्राचीन समय की वस्तुएं हैं ।"

ह्वांग याओ प्राचीन कस्बा एक बहुजातीय क्षेत्र है । विभिन्न जातियां भिन्न-भिन्न रीति रिवाज़ होने के बावजूद मेल मिलाप से रहती हैं । जातीय विशेषता वाली संस्कृति व रीति रिवाज़ लोगों को आकृष्ट करते हैं । चीनी याओ जाति की एक शाखा के रूप में थूयाओ जाति और फानयाओ जाति की महिलाओं के सिर पर रंगबिरंगे व सुन्दर आभूषण सजे रहते हैं । थूयाओ जाति की शराब पीने वाली मेज़ की लम्बाई करीब सौ मीटर है, जिस के आसपास कई सौ व्यक्ति बैठ सकते हैं । ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बे में रहने वाली नानश्यांग च्यांग जाति गाने में निपुण है, जिस का रात्रि भर गाना और अग्नि बिल्ली नामक नृत्य आदि जातीय विशेषता वाले रीति रिवाज़ मशहूर हैं ।

इस प्राचीन कस्बे के नागरिक पीढ़ी दर पीढ़ी यहां रहते हैं । वे सूर्योदय के समय बाहर जाकर काम करते हैं और सूर्यास्त के समय घर वापस लौटते हैं । रोज़ उन की छवि प्राचीन कस्बे के हरित पहाड़ और स्वच्छ पानी, प्राचीन सड़कों और निर्माणओं के साथ जुड़ कर एक जीवित दृश्य बनाती है ।

ह्वांग याओ प्राचीन कस्बे में जाकर आप प्राचीन वस्तुओं को देख सकते हैं । कस्बे के दक्षिण पूर्वी भाग स्थित देवी प्राचीन कुआं उन में से एक है । वास्तव में यह कुआं पांच झरनों वाले तालाब से बना हुआ है, हर तालाब का क्षेत्रफल तीन वर्गमीटर है और गहराई एक मीटर । झरने का पानी भूमि की पाइप से निकल कर पहले तालाब में आता है और फिर दूसरे तालाब में जाता है। हर कुएं तालाब का प्रयोग कड़े नियम के अनुसार किया जाता है । स्थानीय नागरिक ल्यांगह्वा ने संवाददाता से कहा:

"यह हमारा ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बे का विशेष कुआं है, जिस का नाम है देवी प्राचीन कुआं । प्रथम कुएं का पानी पिया जा सकता है और हाथ नहीं धोए जा सकते । दूसरे कुएं का पानी सब्ज़ी धोने के लिए है और यहां भी हाथ नहीं धोए जा सकते । अन्य तीन कुओं का पानी कपड़े धोने के लिए है । इस तरह हम कुओं के पानी का चक्रीय प्रयोग कर सकते हैं , जिस से जल संसाधन का संरक्षण किया जाता है ।"

अभी आप ने जो आवाज़ सुनी, वह ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बे के देवी प्राचीन कुएं के पानी की कलकल की आवाज है और स्थानीय नागरिकों के कपड़े धोने और बातचीत करने की आवाज़ है ।

कुओं के पानी को अलग कर प्रयोग करने से ह्वांगयाओ कस्बे के पूर्वजों की बुद्धिमत्ता जाहिर होती है । कुएं के पास प्राचीन कस्बे के सांस्कृतिक व सूचनात्मक आदान-प्रदान केंद्र हैं । महिलाएं सामूहिक तौर पर यहां कपड़े और सब्ज़ियां धोती हैं, साथ ही कस्बे की विभिन्न सूचनाओं का आदान-प्रदान भी यहां किया जाता है । लगता है कि प्राचीन कस्बे की न्यूज़ ब्रीफिंग हर दिन यहां आयोजित होती है ।

आज ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बा देशी विदेशी पर्यटकों का स्वागत करता है । ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बे की सांस्कृतिक पर्यटन कंपनी के कर्मचारी चू श्यांगक्वेइ ने निर्माण देते हुए कहा:

"विदेशी दोस्त, ह्वांगयाओ आने का स्वागत । इस प्राचीन कस्बे के सीधे-सादे रीति-रिवाज़, सुन्दर प्राकृतिक दृश्य और रंगबिरंगे मानवीय व सांस्कृतिक दृश्य आप को आकृष्ट कर सकते हैं । यहां आ कर आप को बिलकुल नया अनुभव होगा ।"

ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बा लोगों को प्राचीन मानवीय व सांस्कृतिक सुन्दर दृश्य दिखाता है, जबकि इस कस्बे के नज़दीक कहीं दूर स्थित कुफोशान पर्वत वन उद्यान की प्राकृतिक सुन्दरता दूसरा ही विशेष एहसास कराती है ।

कुफोशान पर्वत राष्ट्रीय वन उद्योगक्वांगशी च्यांग स्वायत्त प्रदेश, हूनान प्रांत और क्वांगतुंग प्रांत को जोड़ने वाला स्थल है, जिस का क्षेत्रफल आठ हज़ार हैक्टर है । यहां एक हज़ार मीटर से ज्यादा ऊंचे पर्वतों की संख्या 25 है । सब से ऊंचे पर्वत थ्येनथांगतिंग की ऊंचाई समुद्र की सतह से 1800 मीटर है । वन उद्योग में विविधतापूर्ण झरने हैं ।

कुफोशान पर्वत के राष्ट्रीय वन उद्योग को दक्षिण चीन में सब से बड़ा ऑक्सीजन का स्रोत माना जाता है । यहां की जलवायु सुनहरी है । सर्दियों में गर्म लगती है और गर्मियों में ठंड । अनेक लोग शारीरिक स्वास्थ्य के लिए यहां आते हैं ।

बेहतरीन प्राकृतिक वातावरण होने के कारण कुफोशान पर्वत अनेक फिल्म व टी.वी, धारावाहिक कंपनियों का अड्डा बन गया है। फिल्मों व टी.वी. धारावाहिकों के प्रसारण से कुफोशान देश भर में मशहूर हो गया है। वर्तमान में हर वर्ष कुफोशान पर्वत 50 हज़ार पर्यटकों का सत्कार करता है, यहां क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश में राजधानी क्वीलिन के अलावा दूसरा बड़ा पर्यटन गंतव्य स्थल बन गया है। विभिन्न देशों के पर्यटक यहां के प्राकृतिक वातावरण को पसंद करते हैं । मलेशिया से आए पर्यटक श्री चांग शङफङ ने कहा:

"मेरा नाम चांग शङफङ है और मैं मलेशिया से आया हूँ । चीन के हांगहांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का टी.वी. धारावाहिक《जन्मभूमि का चाय सुगंध》देख कर मैं ने कुफोशान पर्वत के बारे में जाना। यहां के प्राकृतिक दृश्य बहुत सुन्दर हैं, वायु स्वच्छ और जलवायु सुनहरी है । मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी जगह है । मैं अपने दोस्तों से यहां आने की सिफ़ारिश करूंगा।"

कुफोशान पर्वत की वनस्पति व जानवर बहुत ज्यादा हैं । पहाड़ के वनों में चलते हुए आप विभिन्न चिड़ियों के चहचहाने और पानी की कलकल की आवाज़ें सुन सकते हैं, नीले मोर घास मैदान में नाचते हैं और छोटे-छोटे बंदर पेड़ों के बीच खेलते हैं ।

इस लेख में आपने मेरे साथ क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बे और कुफोशान पर्वत के राष्ट्रीय वन उद्यान का दौरा किया । कार्यक्रम का सवाल यह है:ह्वांगयाओ प्राचीन कस्बे का इतिहास कितना लम्बा है?