2008-05-28 16:42:44

विदेश में रहने वाले चीनी प्रवासियों ने चीन के भूकंप विपदा-क्षेत्र को सहायता देना जारी रखा

विदेश में रहने वाले चीनी प्रवासी चीन के स्छ्वान में आए भूकंप की स्थिति पर चिंतित हैं। विश्व में प्रवासी चीनियों, चीनी संस्थाओं के कर्मचारियों और चीनी छात्रों ने भूकंप में मर गए व्यक्तियों के प्रति शोक प्रकट करने के साथ-साथ भूकंप विपदा-क्षेत्र को सहायता देना जारी रखा है।

न्यूजीलैंड के सब से बड़े शहर ओकलैंड में प्रवासी चीनियों ने 3 दिनों में 4000 तंबू और 4800 इंफ्लेटबल पलंग गद्दी आदि राहत सामग्री की सहायता दी। यह सामग्री इस हफ्ते चीन के स्छ्वान में पहुंचायी जाएगी।

पनामा के चीनी प्रवासी संघ ने चीन के स्छ्वान भूकंप विपदा क्षेत्र को सहायता देने की कार्यवाही जारी रखी। वहां के प्रवासी चीनियों ने 2 लाख 50 हजार अमरीकी डॉलर का चंदा दिया।

पुर्तगाल स्थित चीनी दूतावास के अनुसार 25 तारीख तक पुर्तगाल में प्रवासी चीनियों ने 22 लाख से ज्यादा य्वान की सहायता दी है। (पवन)