कुछ विदेशी मीडिया और राजनीतिक नेतागण ने चीन के स्छ्वान भूकंप की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और भूकंप में चीन के राहत कार्य का उच्च मूल्यांकन किया।
यूरोपीय संसद के उपाध्यक्ष श्री मार्टिनिज ने भूकंप के राहत कार्य में चीनी सरकार के असाधारण प्रदर्शन का उच्च मूल्यांकन किया। उन्हें विश्वास है कि चीनी लोग अवश्य ही मुश्किलों को दूर कर सकेंगे, विपत्ति पर जीत पा सकेंगे और विकास जारी रख सकेंगे।
सिंगापुर के ल्यानहे जौबौ ने 27 तारीख को लेख जारी कर कहा कि भूकंप की राहत प्रक्रिया में चीन के समाज की विराट एकजुट शक्ति दिखायी दी है।
जनवादी कोरिया के रोडोंग सिमुन ने 27 तारीख को लेख जारी कर कहा कि अब चीन भूकंप का राहत कार्य करने के साथ-साथ पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी भी कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चीनी पार्टी, सरकार और लोगों का समर्थन कर रहा है और चीन जरूर सफल होगा।
अन्य रिपोर्ट के अनुसार 19 तारीख से 27 तारीख तक विश्व बैंक के मुख्यालय, विश्व बैंक के विभिन्न देशों स्थित कार्यालयों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कर्मचारियों ने चीन में भूकंप के राहत कार्य के लिए 2 लाख अमरीकी डॉलर की सहायता पूंजी दी है। (पवन)