प्रिय दोस्तो , आजकल दक्षिम चीन के छोर पर स्थित हाईनान प्रांत अपनी स्थापना की दसवीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने की तैयारी में है । ऐसे मौके पर हम आप के साथ इसी प्रांत के उष्ण कटिबंधिय खूबसूरत शहर के दौरे पर जा रहे हैं ।
सान या शहर चीन के सब से दक्षिणी छोर पर स्थित है और वह चीन का एकमात्र ऊष्णकटिबंधिय समुद्रतटीय पर्यटन शहर माना जाता है । जब उत्तरार्द्ध भूगोल में कड़ाके के मौसम में बड़ी बर्फ पड़ रही है , तो सान या शहर में नरम धूप , बीच और नीला आस्मान दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटकों को अपनी ओर खिंच ले रहा है , सान या की सर्दियों में अमरीका के हवाई द्वीप समूह और थाईलैंड के पुची द्वीप की तरह चारों तरफ चहल पहल दिखाई देती है । हमारे संवाददाता ने सान या शहर में कई विदेशी पर्यटकों के साथ बातचीत की । उन्हों ने कहा कि हमें यहां आये हुए तीन वर्ष हो गये हैं । हम ताजी हवा खाने , मन बहलाने और इधर उधर घूमने के लिये यहां आये हैं । यहां पर हम जल्दी से उठकर समुद्र तट पर टहलने निकलते हैं , रात को भी घूमने बाहर जाते हैं ।
एक रुसी पर्यटक ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यहां का वातावरण बहुत ताजा है , मैं कुछ खेलकूद और मनोरंजन करना बहुत पसंद करता हूं , यहां का नान सान मठ भी बहुत सुंदर है , मुझे बहुत अच्छा लगता है ।
और एक विदेशी पर्यटक ने हमारे संवाददाता से कहा कि मुझे हाईनान प्रांत में आये हुए दो महीने हो गये हैं , मुझे यहां से बहुत लगाव हो गया है । यहां का मौसम अच्छा ही नहीं , सथानीय वासी भी बेहद मेहमाननवाज हैं । यहां पर बहुत से मजेदार मामले देखने को मिलते हैं ।
जी हां , सान या में हर जगह पर दिलचस्पी वाली बातें सुनने को मिलती हैं । मसलन पर्यटक चीन के सब से दक्षिण छोर पर अवस्थित मठ यानी नानशान मठ जाकर बड़े घंटे की भारी आवाज सुन सकते हैं , आकाश का कगार और समुद्र का काना नामक भीमकाय पत्थर के पास मर्मस्पर्शी पुरानी कहानियां सुन सकते हैं । इस के अलावा पर्यटक दक्षिणी चीनी समुद्र में जा कर अद्बुत प्राकृतिक समुद्री दृश्य का लुत्फ ले सकते हैं और अपनी मर्जी से हाईनान प्रांत में बसे ली आदिमवासियों द्वारा तैयार ली जातीय परम्परागत शिल्प कला कृतियां भी यादगार के लिये ले सकते हैं । समुद्रतट पर खड़े बार और अपनी विशेष पहचान बना देते हैं ।
ऐसे हल्के सुरीले संगीत से भरे हर बार में यह सुखद दृश्य देखने को मिलता है कि मनोरम समुद्री हवा में पर्यटक बियर पीने के साथ साथ केकडे का मजा लेते और मित्रों से गपशप मारते हुए दिखायी देते हैं । पर चीन के दूसरे समुद्रतटीय शहरों से अलग होकर सान यान का माहौल किसी दूसरे देश का जान पड़ता है । क्योंकि हरेक बार में नीली आंखों व सुनहरे बालों वाले पर्यटक अलग अलग भाषा बोलते हुए नजर आ सकते हैं , और तो और इन बारों में सब सेवक बड़ी कुशलता से रूसी और अंग्रेजी भी बोल लेते हैं ।
रूसी लड़की नागा चीन से काफी परिचित है और वह चीन के कई शहरों के दौरे पर गयी थी । इधर दो सालों में वह करीब बार बार सान या शहर आयी । उस ने कहा कि दूसरे देशों के पर्यटक शहरों की तुलना में सान या शहर में ज्यादा सुरक्षित है और रात को घूमने बाहर निकलने में कोई चिन्ता नहीं है ।
रात को घूमने सड़क पर जाती हूं , मन बहलाने बार जाती हूं , कभी कभी समुद्र तट पर घूमने भी जाती हूं । आम तौर पर रात के बारह बजे , कभी कभार सुबह तीन बजे तक होटल वापस जाती हूं । यहां पर यातायात में कोई दिक्कद नहीं हैं , रुस से कहीं बेहतर है और सुरक्षित भी है ।