2008-05-28 13:53:44

भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में कार्यक्रता व जन समुदाय स्वावलम्बन से जन्मभूमि के पुनर्निमार्ण में

चीनी मुख पत्र जन दैनिक ने 28 मई को प्रकाशित टिप्पणीकार के लेख में कहा है कि सछ्वान प्रांत के भूकम्प ग्रस्त वच छ्वान में व्यापक कार्यक्रता व जन समुदाय सुरक्षा की गारंटी की पूर्व शर्त तले स्वावलम्बन से जन्मभूमि का पुनर्निर्माण करने में जुट गये हैं ।

टिप्पणी में कहा गया है कि भारी संकट व मुसीबत लोगों की मुकाबले की क्षमता की परख ही नहीं , बल्कि लोगों के स्वावम्बन से खड़े होने के विश्वास का परीक्षण दे रही है । भूकम्प ग्रस्तों के बंदोबस्त व पुनर्निर्माण कार्य अत्यंत कठोर है । इधर दिनों में भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के कार्यक्रता व जनसमुदाय आत्म बचाव के लिये एक दूसरे की मदद करने में लगे हुए हैं।

टिप्पणी में कहा गया है कि समूचे देश की विभिन्न जातियों के जबरदस्त समर्थन में भूकम्प ग्रस्त लोग निडर भावना के जरिये इस भारी मुसीबत का मुकाबला करने और सुंदर जन्मभूमि का पुनः निर्माण करने में निश्चय ही सफल होंगे ।