हांगकांग स्थित भारतीय कांसुलेट व भारतीय संघ के जिम्मेदार व्यक्तियों ने 27 मई को हांगकांग स्थित चीनी विदेश मंत्रालय के विशेष दूत कार्यालय जाकर सछ्वान प्रांत के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को सात लाख हांगकांग डालर चंदे के रूप में दे दिया ।
उन्हों ने कहा कि हांगकांग स्थित भारतीय संगठनों ने सछ्वान प्रांत में आए भूकम्प से हुई भारी क्षति पर गहरा दुख महसूस किया है , भूकम्प में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्ति किया है और मृकतों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है , साथ ही यह विश्वास किया है कि चीन सरकार व चीनी जनता निश्चय ही संकटों को दूर कर जन्मभूमि का पुनर्निर्माण करने में सफल होंगी ।
विदेश मंत्रालय के विशेष दूत ल्यो शिन ह्वा ने विशेष दूत कार्यालय व भूकम्प ग्रस्तों की ओर से भारीत संगठनों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया और भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण का परिचय दिया ।