2008-05-28 13:38:48

चीनी विदेश मंत्रालय ने चीन को सहायता देने वाले सभी देशों , संगठनों और व्यक्तियों के प्रति फिर एक बार हार्दिक आभार प्रकट किया

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 27 मई को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चीन को सहायता देने वाले सभी देशों , संगठनों और व्यक्तियों के प्रति एक बार फिर हार्दिक आभार प्रकट करने को कहा ।

छिन कांग ने कहा कि विदेश मंत्रालय के वर्तमान आंकड़ों से पता चला है कि 155 देशों की सरकारों य़ा गैर सरकारी संस्थाओं तथा दसेक अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों ने चीन को एक अरब 90 करोड़ य्वान की धनराशि देने का इरादा व्यक्त किया है । इस के अतिरिक्त और 54 देशों की सरकारों या गैर सरकारी संगठनों ने चीन को 52 करोड़ 40 लाख मूल्य वाली राहत सामग्री देने को कह दिया है । विदेशों ने जो 2 लाख दस हजार तंबू देने का वचन दिया है , उन में 47 हजार सात सौ भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाये गये हैं ।

इस के साथ ही समुद्रपारीय चीनियों , चीनी पूंजी वाली संस्थाओं के कर्मचारियों व चीनी छात्रों ने भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के देशबंधुओं को धन व सामग्री भी चंदे के रूप में दे दी है ।

न्यूजीलैंड के सब से बड़े शहर ओकरान में प्रवासी चीनियों ने इधर तीन दिन में कुल चार हजार तंबू व चार हजार 8 सौ हवादार गद्दे जुटाये , इस खेत की राहत सामग्री इसी हफ्ते में क्रमशः सछ्वान प्रांत के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचायी जायेगी ।

पनामा के अखिल चीन संघ ने स्थानीय प्रवासी चीनियों के साथ कुल दो लाख 50 हजार अमरीकी डालर जुटाये ।

पुर्तगाल स्थित चीनी दूतावास व कांसुलेट के अनुसार 25 मई तक प्रवासी चीनियों ने कुल 22 लाख से अधिक य्वान चंदा दिया है । साथ कम्बोडिया स्थित चीनी दूतावास ने कम्बोडिया के विभिन्न जगतों से करीब 12 लाख 50 हजार अमरीकी डालर प्राप्त कर लिये हैं ।