2008-05-28 13:37:00

चीनी नागरिक मामलात मंत्रालय ने राहत धन राशि व सामग्री के प्रयोग की योजना सार्वजनिक की

चीनी नागरिक मामलात मंत्रालय के प्रवक्ता यू च्येन ल्यांग ने 27 मई को पेइचिंग में कहा कि प्राप्त राहत धन राशि व सामग्री के मद्देनजर नागरिक मामलात मंत्रालय ने राहत धन राशि व सामग्री के प्रयोग की योजना निर्धारित की और उक्त धन राशि व सामग्री के प्रयोग की समय पर जांच पड़ताल करने का फैसला किया ।

यू च्येन ल्यांग ने कहा कि जहां तक दिशासूचक धन राशि का ताल्लुक है , उसे धन राशि देने वालों के इरादे के अनुसार शीघ्र ही अनुदित किया जायेगा । जबकि अन्य राहत धन राशि मुख्यतः भूकम्प ग्रस्तों के जीनव बंदोबस्त और पुनःनिर्माण में लगायी जाय़ेगी । पता चला है कि नागरिक मामलात मंत्रालय ने कुल एक अरब 24 करोड़ राहत धन राशि क्रमशः सछ्वान , कानसू , शेनशी और छुंगछिंग जैसे भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को अनुदित की है ।

यू च्येन ल्यांग ने कहा कि राजकीय जांच पड़ताल मंत्रालय के सामाजिक प्रतिभूति जांच पड़ताल ब्यूरो ने 20 मई को ही नागरिक मामलात मंत्रालय में तैनात किया है , ताकि सछ्वान प्रांत के वन छ्वान भूकम्प की राहत धन राशि व सामग्री के प्रयोग को नियंत्रित किया जा सके ।