चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के भूतपूर्व उप अध्यक्ष, तिब्बती सांस्कृतिक संरक्षण व विकास संघ के मानवीय अध्यक्ष श्री रे दी ने 27 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन के छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता की हजारों वर्षों की इच्छा पूरी हुई है, वह तिब्बत के अर्थतंत्र के युगांतर विकास को आगे विकसित करने का स्वर्ण मार्ग है।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय संयुक्त मोर्चा मंत्रालय और रेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से बनाई जा रहे टी वी धारावाहिक छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग की शुटिंग बर्फीले पठार पर उसी दिन शुरु हुई । श्री रे दी ने भाषण देते हुए बताया कि छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग दुनिया की रेल मार्ग के इतिहास में एक उल्लेखनीय घटना है। बर्फीले पठार पर मार्ग नामक यह टीवी धारावाहिक कला के रूप में तिब्बती विभिन्न जातियों की जनता द्वारा छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के निर्माण का समर्थन करने और तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास करने के तथ्य को प्रतिबिंबित करेगा।
ध्यान रहे, छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग दुनिया में सब से लम्बा पठारीय रेल मार्ग है, जो वर्ष 2006 के जुलाई माह में खोला गया था। (श्याओयांग)