चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू बांग क्वो ने 27 तारीख की सुबह हेलिकाप्टर से वन छ्वान काऊंटी के यंग श्वो कस्बे में पहुंच कर विपत्ति राहत के कामों का जायजा किया।
उसी दिन की सुबह उन्हों ने वनछ्वान काऊंटी के यंगश्यो कस्बे की भूकंप स्थिति का निरीक्षण किया और चीफिंगफु जलाश्य की हालत पूछी । दोपहरबाद श्री वु बांग क्वो तुचांगयान शहर में सिंगफुजायुन अस्थाई निवास स्थल में जा कर भूकंप पीड़ितों को देखने गए।
अस्थाई निवास स्थल में श्री वु ने भूकंप पीड़ितों का हालचाल पूछा और स्थापित हुए भोजनालय, स्नानघर और शौचालय जैसे जीवन के आवश्यक संस्थापनों का जायजा किया और अस्थाई स्कूल में छात्रों को विपत्ति पर विजय पाने तथा दृढता से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दिया।
26 तारीख को श्री वू बांग क्वो भूंकप ग्रस्त लोगों को देखने और राहत कार्यों का जायजा करने के लिए स्छ्वान प्रान्त गए थे।
(पवन)