2008-05-27 18:05:35

भूकंप से स्छ्वान प्रांत के 14 प्रतिशत पर्यटन क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है

स्छ्वान प्रांत के पर्यटन ब्यूरो से मिले आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान वन छ्वान भूकंप में चीन के स्छ्वान प्रांत के 4000 से ज्यादा पर्यटन क्षेत्रों में से 568 बर्बाद हो गए हैं, कुल नुकसान 27 अरब चीनी य्वान से ज्यादा तक पहुंचा है।

चीन के स्छ्वान प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान श्री चांग गू ने कहा कि स्छ्वान प्रांत की दो विश्व धरोहर तुच्यांगयान, छिंगछङशान और वोलुंग पांडा पर्यटन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन, उन्होंने कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में पर्यटन क्षेत्रों को छोड़ कर, स्छ्वान प्रांत के अन्य पर्यटन क्षेत्रों पर बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है। मशहूर पर्यटन स्थल च्योज्येगो से किसी भी नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है।

श्री चांग गू ने कहा कि स्छ्वान पर्यटन क्षेत्रों के पुनः निर्माण की प्रक्रिया में हमें सर्वप्रथम विश्व धरोहर दर्शनीय स्थलों की बहाली व पुनः निर्माण पर विचार करना चाहिए, लेकिन, नुकसान पहुंचने वाली पुरानी इमारतों की मरम्मत में कम से कम एक दो वर्ष के समय की ज़रूरत है।

अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक, वन छ्वान भूकंप से स्छ्वान प्रांत के पर्यटन उद्योग को 62 अरब 40 करोड़ चीनी य्वान का नुकसान पहुंचा है। लेकिन, श्री चांग गू ने कहा कि हमें भविष्य में स्छ्वान प्रांत के पर्यटन उद्योग के विकास पर पक्का विश्वास है।(श्याओयांग)