एशियाई विकास बैंक ने 27 मई को यह घोषणा की कि उस ने चीन को दस लाख अमरीकी डॉलर को तकनीकी सहायता चंदा के रूप में प्रदान कर स्छवान में भूकंप के बाद पुन:निर्माण के लिए तकनीकी सहायता परियोजना शुरु की है।
एशियाई विकास बैंक के पूर्वी एशिया ब्यूरो के संबंधित प्रभारी ने कहा कि एशियाई विकास बैंक का तकनीकी सहायता चंदा बुनियादी सेवा के अत्यावश्यक संस्थापनों व सामग्री को खरीदने और भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की विपत्ति प्रबंध व्यवस्थाओं का आकलन करने के लिए चीन सरकार को दी जाएगी । उत्तरवर्ती पुन:निर्माण योजना व मुद्दों को एशियाई विकास बैंक की नयी पूंजी सहायता की आवश्यकता होगी ।
संबंधित विशेषज्ञ ने कहा कि यह योजना गरीबों, बच्चों आदि समूहों के लिए आपात कार्यवाहियों को ध्यान में रखेगी।
सूत्रों के अनुसार इस तकनीकी सहायता मुद्दे के लिए 12 लाख 50 हजार अमरीकी डॉलर चाहिए। चीन सरकार के संबंधित विभाग संबंधित कर्मचारियों को काम करने के स्थल, खाद्य-पदार्थ व मकान प्रदान करने के लिए 2 लाख 50 हजार अमरीकी डॉलर की पूंजी प्रदान करेंगे। नागरिक विभाग इस मुद्दे की जिम्मेदारी उठाएगा।