2008-05-27 17:46:11

चीन के 21 प्रांतों व शहरों ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को आपात रूप से बड़े पैमाने पर तंबू आदि अत्यावश्यक सामग्री का परिवहन किया

संबंधित विभागों के इंतजाम के अनुसार पेइचिंग, हू पेइ, फू चेन आदि 21 प्रांतों और शहरों ने अलग-अलग तौर पर भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों व स्थानीय लोगों को अस्थाई मकान प्रदान किए, विपत्ति ग्रस्त लोगों के बुनियादी जीवन, भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुन:निर्माण व आर्थिक विकास के लिए आर्थिक सहयोग व तकनीकी सहायता दी।

25 मई को अस्थाई मकान, तंबू, दूध, खाद्य-पदार्थ, दवा व अन्य जरुरी सामग्री से लदी रेल-गाड़ी पेइचिंग से रवाना हुई। यह पेइचिंग द्वारा भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के सहायता के लिए विशेष निश्चित क्षेत्र को भेजी गई पहली खेप की राहत सामग्री है। यह सामग्री स्छवान प्रांत के शी फांग शहर पहुंचेगी।

हू पेइ प्रांत को स्छवान के हान युए कस्बे को सहायता का विशेष क्षेत्र निश्चित किया गया है। वर्तमान में हू पेइ प्रांत ने यह फैसला किया है कि हान युए कस्बे को दिए गए 20 हजार से अधिक तंबू और 14 हजार वर्ग-मीटर अस्थाई मकानों के आधार पर 40 हजार नए अस्थाई मकान दिए जाएंगे।

23 मई को फू चेन प्रांत द्वारा जुटाए गए 6000 तंबू फू चो शहर से स्छवान के ली श्यान काऊंटी के लिए रवाना किए गए है।

अस्थाई मकान के निर्माण के लिए च च्यांग प्रांत के 5 निर्माता दल 25 मई को स्छवान के क्वांग युन शहर पहुंचे।

वर्तमान में संबंधित प्रांतों व शहरों से विपत्ति राहत सामग्री व राहत कर्मचारी क्रमश:स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र पहुंच रहे हैं ।