पाकिस्तान सरकार द्वारा चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र को भेजा गया पहला चिकित्सा दल चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में सहायता देने के लिए 27 मई को सुबह रावलपिन्डी के चकलाल सैन्य हवाई अड्डे से रवाना हुआ।
पाकिस्तान के समाचार व प्रसारण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सुश्री रहमान, पाकिस्तान के राष्ट्रीय विपत्ति प्रबंध ब्यूरो के अध्यक्ष श्री फारूक और पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत श्री लुओ चो ह्वी ने हवाई अड्डे पर चिकित्सा दल को बिदा किया। सुश्री रहमान ने बिदाई रस्म में कहा कि हमारी हार्दिक आशा है कि हमारी कोशिशों से भूकंप ग्रस्त क्षेत्र को सहायता दी जा सकेगी और हमारे डॉक्टर विपत्ति ग्रस्त लोगों के लिए चिकित्सा सहायता देंगे। आशा है कि चीन सरकार अपनी आवश्यकता हमें बताएगी। पाकिस्तान सरकार और जनता सहायता देने को तैयार हैं।
इस चिकिस्ता दल में 27 डॉक्टर शामिल हैं। वे बड़ी मात्रा में दवा, चिकित्सा यंत्र लेकर चीन के कान सू के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में जाएंगे।