27 तारीख को वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले पूर्वी चीन के नानचिन शहर में सफलतापूर्वक आयोजित हुई ।
नानचिन च्यांगसू प्रांत में ऑलंपिक मशाल रिले का अंतिम पड़ाव है। सुबह आठ बजकर 12 मिनट पर मशाल रिले नानचिन के ऑलंपिक केंद्र में शुरू हुई । प्रथम मशालधारक बेडमिंटन खिलाड़ी विश्व चैंपियन रहे यांगयांग हैं । ऑलंपिक पवित्र अग्नि यांगत्सी मार्ग, पश्चिमी पेइचिंग सड़क, छिनह्वाई नदी से गुज़र कर दस बजकर 30 मिनट पर ढोल टावर पार्क पहुंची , मशाल रिले की कुल लम्बाई 12.9 किलोमीटर है ।
कुल 208 मशालधारकों ने रिले में भाग लिया, जिन में अभी-अभी स्छ्वान से वापस लौटे भूकंप विरोधी राहत पुलिसकर्मी हूपिन और चाओ श्याओछिंग शामिल हैं । अंतिम मशालधारक चीनी महिला वॉलिबाल टीम की पूर्व सदस्या सुश्री सुनय्वे हैं ।
मशाल रिले शुरू होने के पूर्व शोक रस्म आयोजित की गई, मशालधारकों ने वनछ्वान भूकंप में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया । (श्याओ थांग)