2008-05-27 17:03:55

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने चीन के भूकंप विपदा-क्षेत्र को सहायता देना जारी रखा

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने विभिन्न तरीकों से भूकंप के मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया और भूकंप विपदा-क्षेत्र को सहायता देना जारी रखा।

अल्बानिया के राष्ट्रपति श्री टोपी, जांबिया के राष्ट्रपति श्री जाम्मेह और मासोल द्वीप के राष्ट्रपति श्री जारोड ने चीन के राष्ट्रपति श्री हू चिन थाओ को संवेदना संदेश भेजा ।

थांगका के संसद अध्यक्ष श्री टुइलाकेप, बहरन के संसद अध्यक्ष श्री अली सालेह, कजाखस्तान की निम्न सभा के अध्यक्ष श्री मुसिन आदिन ने चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू बांग क्वो के नाम संवेदना संदेश भेजा है।

26 तारीख के 20 बजे तक 156 देशों के नेता व राजनयिक व्यक्ति भूकंप मृतकों पर शोक प्रकट करने के लिए विदेश स्थित चीनी राजनय संस्थाओं में गए।

हाल में कुछ देशों ने चीन को सहायता देना जारी रखा है।

सैनेगल सरकार ने चीन को लगभग 5 लाख अमरीकी डॉलर की सहायता देने का फैसला किया है।

इजरायल सरकार ने चीन को 15 लाख अमरीकी डॉलर मूल्य की राहत सामग्री दी है।

हंगरी के मुस्लिम संघ ने चीन के विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों को लगभग 2 लाख अमरीकी डॉलर की सहायता पूंजी दी।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने चीन को तंबू सहित राहत सामग्री दी है।

कनाडा सरकार ने चीन को और 700 तंबू देने का फैसला किया। (पवन)