2008-05-27 16:55:12

श्री वू बांग क्वो ने सछ्वान प्रान्त में पहुंच कर विपत्ति राहत कार्यों का जायजा किया

चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू बांग क्वो ने 27 तारीख की सुबह हेलिकाप्टर से वन छ्वान काऊंटी के यंग श्वो कस्बे में पहुंच कर विपत्ति राहत के कामों का जायजा किया।

26 तारीख को श्री वू बांग क्वो भूंकप ग्रस्त लोगों को देखने और राहत कार्यों का जायजा करने के लिए स्छ्वान प्रान्त गए।

सछ्वान की राजधानी छन डू शहर पहुंच कर वे भूंकप में हताहत व्यक्तियों को देखने तुरंत अस्पताल गए। इस के बाद वे छन डू रेल स्टेशन गए और राहत सामग्री के परिवहन की स्थिति का निरीक्षण किया और स्वयं सेवकों से मिले। (पवन)