यद्यपि चीन के सछ्वान प्रांत में आए भयंकर भूकंप से भारी जानी माली नुकसान हुआ , तथापि उस से चीन की सकल आर्थिक स्थिति पर आंशिक और अस्थाई प्रभाव पड़ेगा । विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप से चीन का समूचा आर्थिक संचालन नहीं प्रभावित होगा ।
12 मई को चीन के सछ्वान प्रांत के विन्छ्वान में 1949 में नए चीन की स्थापना के बाद अब तक का सब से बड़े प्रभाव वाला विनाशकारी भूकंप आया । सछ्वान के अलावा चीन के पश्चिमी भाग में स्थित शानसी , कानसू ,युननान व क्वीचो प्रांत और छङछिंग केन्द्र शासित शहर भी प्रभावित हुए । अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु तय हुई है और भूकंप से वहां बिजली , दूर संचार और सड़क आदि बुनियादी संस्थापनों को भारी क्षति पहुंची । 14 हजार कारोबार क्षतिग्रस्त हुए , जिन का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान 67 अरब य्वान है और दसियों हजार हैक्टरों की फसलें बर्बाद हुईं ।
चीनी समाज विज्ञान अकादमी के अनुसंधानकर्ता श्री यी श्यानरून ने कहा कि क्षेत्र की दृष्टि से सछ्वान चीन के अविकसित क्षेत्र में स्थित है और वहां चीन के कुंजीभूत मशीन निर्माण उद्योग नहीं हैं, और तो और भूकंप से ग्रस्त मुख्य क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र में है , जहां जन संख्या अपेक्षाकृत कम और अर्थतंत्र पिछड़ा है । इसलिए भूकंप का चीन के समूचे अर्थतंत्र पर खास असर नहीं पड़ेगा । इस की चर्चा में श्री यी ने कहाः
इस बार के भूकंप से भूकंप ग्रस्त क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को विनाशकारी तबाही पहुंची है , किन्तु पूरे देश की दृष्टि से उस का प्रभाव बहुत बड़ा नहीं होगा । सच है कि भूकंप से प्रत्यक्ष नुकसान बहुत ऊंचा है , लेकिन उस का अनुपात समूचे देश के जी डी पी में ऊंचा नहीं है ,इसलिए मौजूदा भूकंप का देश के सकल अर्थतंत्र पर प्रभाव बड़ा नहीं होगा ।
भूकंप से चीन में मुद्रस्फीति के बढ़ने पर भी चिंता प्रकट हुई है , इस के बारे में श्री यी श्यानरून का विचार है कि भूकंप से चीन के मुद्रास्फीति पर अंकुश लगने पर अल्पकालीन और आंशिक असर पड़ेगा , इस की समूची स्थिति खास प्रभावित नहीं होगी ।
भूकंप से चीजों के दामों पर जो असर पड़ेगा , वह अल्पसमय के अन्दर उपभोक्ताओं के मनोभाव पर ऊंचा होगा , पर वास्तविक स्तर पर ऊंचा नहीं हो सकेगा , क्योंकि इस का सी पी आई से ज्यादा संबंध नहीं है।
सूत्रों के अनुसार सछ्वान प्रांत का सीसा और अल्मोनियम उद्योग चीन के अहम स्थान पर है , अनाज की पैदावार देश की कुल पैदावार का 6 प्रतिशत है और तिरहन का 8 प्रतिशत है । लेकिन मौजूदा भूकंप प्रांत के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में आया है , वहां कृषि उत्पादों की तिजारती दर नीची है ,साथ ही चीन में अनाज और खाद्य तेल का भंडारण पर्याप्त है। चीन के उप कृषि मंत्री श्री वी छाओ आन ने कहा कि भूकंप का कृषि उत्पाद बाजारों पर प्रभाव बड़ा नहीं होगा । उन्हों ने कहाः भूकंप से वहां के कृषि को भारी क्षति पहुंची , लेकिन इस साल चीन की कृषि उत्पादन की स्थिति अच्छी है और भूकंप से देश की वर्तमान बेहतर कृषि स्थिति ज्यादा प्रभावित नहीं होगी और अनाज , सुअर जैसे प्रमुख कृषि उत्पादों की आपूर्ति की गारंटी होगी तथा कृषि उपजों के दाम भी आम तौर पर स्थिर रहे ।
वर्तमान में चीन सरकार ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्वास और पुनःनिर्माण को कार्यसूची में शामिल किया , इस के लिए केन्द्र ने 70 अरब य्वान का इंतजाम किया । श्री यी श्यानरून ने कहा कि केन्द्रीय सरकार के जोरदार वित्तीय समर्थन के तहत वहां सड़कों , शहरी संस्थापनों और मकानों की स्थिति अल्प समय के भीतर ही पूर्व के स्तर पर बहाल होगी । सरकार के वित्तीय निवेश से देश के जीडीपी की वृद्धि का कारक बन जाएगा । उन्हों ने कहा कि भूकंप के बाद पुनःनिर्माण में भारी राशि की पूंजी डाली जाएगी , जिस से स्थानीय अर्थव्यवस्था में तेज बढोत्तरी पैदा होगी । इस के दौरान संबंधित उद्योगों व व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। ऐसा अनुमान है कि पुनःनिर्माण से चीन की आर्थिक वृद्धि में दो या तीन प्रतिशत का इजाफा हो सकता है ।
फिलहाल , चीन में आर्थिक संचालन की स्थिति अच्छी चल रही है ,भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में बुनियादी संस्थापनों की मरम्म्त का काम भी जोरों पर है और वहां कृषि व उद्योग उत्पादन की बहाली भी शुरू हो गयी है ।