चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलि़त ब्यूरो ने 26 तारीख को बैठक बुलाकर भूकंप का मुकाबला , राहत कार्य तथा भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्य के बंदोबस्त पर अध्ययन किया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव श्री हू चिन थाओ ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में बताया गया कि चीन के स्छ्वान प्रांत की वन छ्वान काऊंटी में आया भयानक भूकंप नये चीन की स्थापना के बाद सब से विध्वंशक भूकंप है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी , चीन की सेना और चीन की विभिन्न जातियों की जनता ने एकजुट होकर राहत कार्य में भाग लिया। हांगकांग व मकाओ के देशबंधुओं तथा प्रवासी चीनियों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया। अनेक विदेशी सरकारों , अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और अंतरराष्ट्रीय मित्रों ने सक्रिय रूप से सहायता दी। विभिन्न पक्षों के उभय प्रयासों से भूकंप मुकाबला व राहत संघर्ष में महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है।
सम्मेलन में यह भी बताया गया कि हाल में भूकंप मुकाबला व राहत कार्य की स्थिति अभी भी गंभीर है। हमें भूकंप ग्रस्त लोगों के राहत कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने के साथ-साथ उन का पुनर्वास करने, उत्पादन की बहाली करने और भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्य को उल्लेखनीय स्थान पर रखना चाहिए और भूकंप मुकाबला व राहत कार्य को अच्छी तरह अमल में लाना चाहिए। (श्याओयांग)