स्छ्वान प्रांतीय सरकारी न्यूज कार्यालय के प्रभारी होओ शोंग फेइ ने 25 मई को न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 24 मई तक कुल 23 देशों व चीनी हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र ने स्छ्वान को 1621.9 टन सहायता सामग्री प्रदान की है, जिस में रूस द्वारा दिये गये तम्बू, दवा, सऊदी अरब सरकार द्वारा दिये गये तम्बू, अनाज, पाकिस्तान व फिलीपीन्स सरकार के तम्बू, इंडोनेशिया सरकार की दवा, अनाज, हांगकांग की सामग्री शामिल है।
हाओ शोंग फेइ ने कहा कि भूकंप आने के बाद रूस, जापान, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर आदि देशों व थाइवान, हांगकांग आदि क्षेत्रों ने स्छ्वान में कुल 7 बचाव दल भेजे हैं। वर्तमान में रूस, जापान, ब्रिटेन, थाइवान, हांगकांग व मकाओ आदि देशों व क्षेत्रों के 10 चिकित्सा दल, कुल 272 चिकित्साकर्ता स्छ्वान में चिकित्सा कार्य कर रहे हैं। (रूपा)