2008-05-26 17:20:33

विदेशी मीडिया ने भूकंप के राहत में चीन सरकार व जनता की कोशिशों का सकारात्मक मूल्याकंन किया

अमरीकी टाईम्स साप्ताहिक पत्रिका, ब्रिटिश इकोनोमिस्ट पत्रिका और सिंगापुर संयुक्त मोर्निंग पोस्ट ने हाल में अलग-अलग तौर पर लेख जारी कर भूकंप के राहत में चीन सरकार व जनता की कोशिशों का सकारात्मक मूल्याकंन किया।

अमरीकी टाईम्स साप्ताहिक पत्रिका ने 22 मई को प्रकाशित लेख में चीन के वन छ्वान भूकंप के बाद राहत कार्यों में दिल छू लेने वाली कहानियां सुनायीं। लेख में कहा गया है कि भूकंप के कारण चीन के बारे में विश्व की समझ बदली है। राहत कार्य में चीन सरकार की प्रतिक्रिया व राहत पैमाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।

24 मई को जारी ब्रिटिश इकोनोमिस्ट पत्रिका ने एक लेख में कहा कि राहत के लिये चीन सरकार व जनता के प्रयत्न बहुत प्रोत्साहजनक हैं। लेख में यह भी कहा गया कि चीन सरकार व व्यापक स्वयंसेवकों की समान कोशिशों में चीन के राहत कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

सिंगापुर संयुक्त मोर्निंग पोस्ट ने 26 मई को एक हस्ताक्षरित लेख जारी कर कहा कि भूकंप के विरूद्ध किए गए संघर्ष में चीन ने दुनिया की ओर सम्मान आदर प्राप्त किया है। (रूपा)