2008-05-26 17:01:25

उदार नीतियों से चीनी अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्र समृद्ध विकास के रास्ते की ओर

चीनी समाचार एजेंशी शिनह्वा की 26 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार इधर के वर्षों में चीन सरकार ने चीनी अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों की समृद्धि व विकास के लिए विभिन्न प्रकार की उदार नीतियां अपनायीं हैं ।

वर्ष 2007 के शुरू में चीनी राज्य-परिषद ने 《अल्पसंख्यक जातीय कार्य कार्यक्रम》जारी किया, जिस में यातायात, जल संचाई, रिहायशी मकान निर्माण और बिजली आदि क्षेत्रों में जातीय स्वशासन क्षेत्रों में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण पर जोर दिया गया । इधर के वर्षों में चीन ने जातीय क्षेत्रों में छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग, पश्चिमी क्षेत्र से बिजली को पूर्व तक पहुंचाना, पश्चिमी प्राकृतिक गैस को पूर्व तक पहुंचाना आदि महत्वपूर्ण परियोजनाओं का बंदोबस्त किया, इस के साथ ही अनेक हवाई अड्डों, एक्सप्रेस वे, जल बिजली योजनाओं तथा दूर संचार आदि बुनियादी संस्थापनों का निर्माण किया है।

आजकल चीन की विभिन्न जातियों के नागरिकों के जीवन में भारी परिवर्तन आया है । वर्ष 2006 में जातीय क्षेत्रों की गरीब जन संख्या वर्ष 2002 की एक करोड़ 32 लाख 20 हज़ार से घटकर एक करोड़ 21 लाख 10 हज़ार रह गई है। जातीय क्षेत्रों की जी.डी.पी. में प्रथम उद्योग का अनुपात वर्ष 2002 के 22 प्रतिशत से 17 प्रतिशत तक घट गया है, जिस से जातीय क्षेत्रों में विशेषता वाला कारोबारों का ढांचा व विशेष अर्थतंत्र कायम हुआ है । (श्याओ थांग)