2008-05-26 14:11:01

शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के ताकरामाकन रेगिस्तान में दूस संचार , पर्यावरण व पर्यटन की सुविधाओं से युक्त रेगिस्तानी राजमार्ग

चीन के शिनच्यांग स्वायत्त प्रदेश के ताकरामाकन रेगिस्तान को पार करने वाले द्वितीय रेगिस्तानी राजमार्ग का उद्घाटन हो गया है । अब संबंधित विभाग इस राजमार्ग के दोनों किनारों पर जंगली जानवरों व वनस्पति के विशेष संरक्षण के लिये दूर संचार संस्थापन और पर्यटन स्थलों के लिये विशेष मार्ग निर्मित कर रहे हैं , ताकि इस रेगिस्तानी राजमार्ग को दूर संचार , पर्यावरण और पर्यटन की सुविधाओं से युक्त हरित गलियारे का रूप दिया जा सके ।

अक्तूबर 2007 में 424 किलोमीटर लम्बा यह राजमार्ग निर्मित हो चुका है । इस के बाद संबंधित विभागों ने दो करोड़ 60 लाख से अधिक य्वान जुटाकर केबल और माइक्रोवेव मोबाइल फोन केंद्र का निर्माण शुरू किया , साथ ही वाहनों की जरूरतों के मद्देनजर राजमार्ग के दोनों किनारों पर मौसम केंद्र , खाने पीने व रहने वाले तीन सेवा क्षेत्र भी स्थापिक किये ।

रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष में शिनच्यांग में चार करोड़ 60 लाख य्वान लगाकर इस रेगिस्तानी राजमार्ग के लिये संरक्षण केंद्र , फीस स्टेशन व सेवा क्षेत्रों के सहायक परियोजनाएं भी निर्मित की जायेगी । फिर यह रेगिस्तानी राजमार्ग चार सौ किलोमीटर से अधिक लम्बे हरित गलियारे का रूप धारण कर लेगा ।