2008-05-26 14:05:58

आकाश झील नामत्सो तिब्बत का चर्चित पर्यटन स्थल

तिब्बती जातीय समुदाय के दिल में तीर्थ आकाश झील नामत्सो इधर सालों में तिब्बत का चर्चित पर्यटन स्थल बन चुकी है । तिब्बत नामत्सो झील को अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय पठारीय झील पारिस्थितिकि पर्यटन गंतव्य स्थल का रूप देने में तेजी ला रहा है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के अनुसार वर्तमान में तिब्बत के दौरे पर जाने वाले 99 प्रतिशत पर्यटकों ने ल्हासा शहर को एक अहम गंतव्य स्थल बना लिया है , जबकि ल्हासा शहर के तांग शुंग जिले के भीतर स्थित नामत्सो पर्यटन स्थल अब ल्हासा पर्यटन स्थलों में से एक बनता जा रहा है। पता चला है कि झील की ओर पहुंचने वाला मार्ग पर्यटन वाहनों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिये पुनर्निर्मित हुआ है । मार्ग के दोनों किनारों व नामत्सो पर्यटन स्थल के केंद्रीय क्षेत्र में नियमित रूप से रेस्तरां , दुकाने और बाथरूम स्थापित हुए हैं और पर्यटन सेवा स्तर भी उन्नत हो गया है ।

तिब्बती भाषा में नामत्सो का मतलब है आकाश झील और वह तिब्बत में तीन तीर्थ झीलों में से एक है तथा तिब्बती बौद्ध धर्म का तीर्थ स्थल भी है । यह झील समुद्र की सतह से 4718 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से विश्व में सब से ऊंचे स्थल पर खड़ी खार पानी की झील जानी जाती है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040