2008-05-26 14:01:38

चीन के विभिन्न क्षेत्र नाना प्रकार से भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने में संलग्न

इधर दिनों में चीन के विभिन्न क्षेत्रों ने नाना प्रकार से भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को राहत कार्य , रोग निरोध और पुनर्निर्माण को सहायता देना जारी रखा ।

पेइचिंग शहर ने राहत सामग्री पहुंचाने वाली चौथी विशेष रेलगाड़ी 25 मई को ग्रस्त क्षेत्रों के लिये रवाना हुई । अभी तक पेइचिंग शहर ने ग्रस्त क्षेत्रों को कुल एक अरब 40 करोड़ य्वान से अधिक धन राशि व सामग्री प्रदान की है ।

25 मई को 15 बजे तक चच्यांग प्रांत ने धन व सामग्री समेत करीब दो अरब 40 करोड़ य्वान से अधिक चंदा दिया है और 32 हजार से अधिक तंबू भेज दिये हैं । इस के अतिरिक्त चच्यांग प्रांत ने डेढ़ हजार से अधित चिकित्सकों को राहत बचाव के लिये भी भेज दिया है ।

हेलुंगच्यांग प्रांत के नागरिक मामला ब्यूरो ने एक लाख से अधिक कपड़े फौरन कानसू प्रांत के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में भेज दिये हैं , साथ ही सछ्वान प्रांत के भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को चार हजार 6 सौ टन से अधिक चावल भी दे दिये हैं ।

आनह्वी प्रांत ने शीघ्र ही संकट के बाद स्वयं मनो राहत पुस्तिका की 60 हजार से अधिक प्रतियां तैयार कर भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को भेज दी हैं ।