2008-05-26 13:18:46
श्री यांग चेछी म्येन्मार आंधी विपदा के चंदा सम्मेलन में उपस्थित हुए
आशियान-संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित म्येन्मार आंधी विपदा का अंतर्राष्ट्रीय चंदा सम्मेलन 25 तारीख को रंगून में हुआ। चीनी विदेश मंत्री श्री यांग चेछी सम्मेलन में उपस्थित हुए और भाषण दिया।
श्री यांग चेछी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को म्येन्मार की इच्छा का सम्मान करना और म्येन्मार की सरकार और जनता की ज़रूरत के अनुसार सहायता देना जारी रखना चाहिए। चीन राहत और पुनर्निर्माण कार्य में आशियान और संयुक्त राष्ट्र की रचनात्मक भूमिका का समर्थन करता है। उन्होंने बल देकर कहा कि राहत और पुनर्निर्माण का कार्य मानववादी कार्य है और इस का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।
श्री यांग चेछी ने चीनी सरकार द्वारा फिर म्येन्मार को 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आपात सहायता देने की घोषणा की।
उसी दिन श्री यांग चेछी ने रंगून में अलग-अलग तौर पर म्येन्मार के प्रधान मंत्री श्री थेइन सेइन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव श्री बान कि मून से भेंट की। श्री थेइन सेइन ने म्मेन्मार को चीनी सरकार और जनता की निस्वार्थ सहायता के प्रति आभार प्रकट किया।श्री बान कि मून ने म्येन्मार विपदा राहत कार्य में चीन की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की। (होवेइ)