चीन के राष्ट्रीय भूकंप ब्यूरो के सर्वेक्षण के अनुसार पेइचिंग समय के अनुसार 25 मई के तीसरे पहर 16 बजकर 21 मिनट पर स्छवान प्रांत के छिंग छवान काऊंटी में रिक्टर पैमाने पर6.4 तीव्रता वाले भूकम्प का झटका आया। छङ तू, छुंग छिंग और शिआन आदि के शहरों भी में इस भूकंप का झटका महसूस हुआ है। भूकंप का झटका एक मिनट तक चला। अनेकों शहरी निवासी बचने कि लिए खाली जगहों पर भाग गए।
चीन के राष्ट्रीय भूकंप ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का यह झटका 12 मई को विन्छ्वान में आए 8 तीव्रता वाले भयंकर भूकंप के बाद आया सब से जबरदस्त अतिरिक्त झटका है ।
छिंगछ्वान से लगे कानसू प्रांत के बिखो कस्बे के मुखिये के साथ तेलीफोन करने पर पता चला है कि बिखो कस्बे में जबरदस्त झटका महसूस हुआ और पहले के भूकंप से क्षतिग्रस्त कुछ मकान इस बार ढह गए , लेकिन शहर में किसी लोग की हताहती नहीं हुई ।