
चीनी राज्य परिषद के भूकंप मुकाबला व राहत कार्य कमान के स्वास्थ्य व रोग रोकथाम दल के प्रधान श्री काओ छ्यांग ने 25 तारीख को यह मांग की कि स्वास्थ्य व रोग रोकथाम कर्मचारियों को सभी भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की काऊंटियों व गांवों तक पहुंच जाना चाहिए और पूर्ण रूप से स्वास्थ्य व रोग रोकथाम कार्य को मजबूत करना चाहिए।
परिचय के अनुसार, चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कर्मचारियों व चीनी रोग रोकथाम व नियंत्रण केंद्र के विशेषज्ञों को हरेक भूकंप ग्रस्त काऊंटियों में भेजा है।
चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह निर्णय लिया कि तीन दिनों के अंदर स्वास्थ्य व रोग रोकथाम कार्य गांवों तक फैलाया जाएगा। 24 तारीख तक, भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की 100 प्रतिशत की काऊंटियों व 95 प्रतिशत के कस्बों में स्वास्थय व रोग रोकथाम कार्य चल रहा है। स्वास्थय मंत्रालय आगामी दो दिनों में सड़क बन्द होने वाले 27 कस्बों में स्वास्थय व रोग रोकथाम कर्मचारियों को विषाणु नाशक दवा व उपकरण सहित विमान से उतारेगा ।
चीन के स्छ्वान प्रांत की सरकार ने यह निर्णय लिया कि सरकार तीन दिन के भीतर भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के बालकों को टीका लगाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सभी जरूरी टीके अब स्छ्वान प्रांत पहुंच चुके हैं ।(श्याओयांग)
