हाल ही में विदेशों में रहने वाले चीनियों एवं प्रवासी चीनियों, चीनी संस्थाओं के कर्मचारियों और चीनी विद्यार्थियों ने चीन के स्छ्वान प्रांत के विन छ्वान भूकंप के मृतकों के प्रति शोक प्रकट करते समय पैसे या राहत सामग्रियां प्रदान कर देशभक्ति की भावना प्रकट की है।
न्यूजीलैंड के सब से बड़े शहर ओकलेन्ड में प्रवासी चीनियों और चीनी विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यवाइयों से लगभग 2 लाख 50 हजार न्यूजीलैंड डॉलर की धन राशि इकट्ठे की है।
वियतनामी चीनी वाणिज्य संघ ने 24 तारीख के तीसरे पहर गतिविधि आयोजित करके कुल मिलाकर लगभग 4 लाख चीनी य्वान को इकट्ठा किया है और वह वियतनाम स्थित चीनी दूतावास के जरिये भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की जनता को सौंपा जाएगा ।
इन के अलावा, बेल्जियम , ब्रिटेन और अमरीका के प्रवासी चीनियों ने भी भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लिए चंदा इकट्ठा की है। (श्याओयांग)