2008-05-25 17:09:09

अंतरराष्ट्रीय समुदाय चीन को सहायता देता रहा

इधर के दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने विभिन्न तरीकों से चीन के स्छ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को सहायता देना जारी रखी ।

चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी के आपात अनुरोध पर, अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी और लाल क्रीसेन्ट सोसाइटी ने 24 तारीख को ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, होलैंड, फिन्लैंड और कनाडा आदि देशों के राहत रिजर्व केंद्रों से 1 लाख तंबू इकट्ठे किए और वे जल्द ही चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को भेजे जाएंगे।

पाकिस्तान द्वारा दी गयी छह हजार तंबू 24 तारीख को क्रमशः चीन के भीतर पहुंचाए गये हैं और ये तंबू रेल गाड़ियों के जरिये जल्द ही भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को भेजे जाएंगे।

13 व्यक्तियों से गठित फ्रांसीसी चिकित्सा दल 24 तारीख को पेरिस से प्रस्थान होकर चीन के स्छ्वान में घायलों के इलाज में भाग लेगा। अभी तक, फ्रांस द्वारा चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को दी गयी राहत सहायता की राशि लगभग 10 लाख यूरो तक पहुंची है।

इन के अलावा, स्वीडन, इंटोनेशिया और श्रीलंका आदि देशों ने भी चीन को राहत सामग्रियां दीं। (श्याओयांग)