2008-05-25 17:01:17

संयुक्त राष्ट्र एफ ए ओ ने माना कि विन छ्वान भूकंप से चीन के अनाज के उत्पादन पर सीमित असर पड़ा

हाल में संयुक्त राष्ट्र अनाज व कृषि संगठन यानी एफ ए ओ की पृथ्वीव्यापी अनाज व कृषि सूचना तथा पूर्वचेतावनी व्यवस्था ने सछ्वान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के उत्पादन व खाद्य पदार्थों की सुरक्षा पर भूकंप के प्रभाव का प्रारंभिक आकलन किया और यह माना कि भूकंप से चीन के अनाज के उत्पादन पर सीमित असर पड़ेगा।

आकलन रिपोर्ट में चीनी कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से बताया कि भूकंप में कुल मिलाकर 33 हजार हेक्टर खेतों को नुकसान पहुंच है और 1 करोड़ 25 लाख पशुओं की मृत्यु हुई है और भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की अधिकांश कृषि संरचनाओं को भी बर्बाद किया गया है। साथ ही आकलन रिपोर्ट में यह भी माना गया कि इस वर्ष चीन में अनाज के उत्पादन व सप्लाई की स्थिति आम तौर पर संतुष्ट है।

आकलन रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर करते हैं, इसलिए, उन्हें खाद्य पदार्थों की सहायता की बड़ी आवश्यक्ता है। साथ ही हमें भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को आपात उत्पादन सामग्रियों को प्रदान करना चाहिए, वहां की बुनियादी संरचनाओं की बहाली करनी चाहिए, ताकि वे लोग यथाशीघ्र ही कृषि उत्पादन शुरू कर सकें।