इधर के दिनों में विदेशी मीडिया चीन सरकार और चीनी जनता द्वारा किये गये भूकंप विरोध व राहत कार्य का उच्च मूल्यांकन करती रही।
केनियाई अखबार पीपुल्स ने 23 तारीख को केनिया को चीन से सीखना चाहिए नामक एक समीक्षा जारी करके केनियाई जनता से चीनी जनता के एकजुट होकर भूकंप विपत्ति विरोधी राहत कार्य में भाग लेने की भावना से सीखने की अपील की।
सिंगापुर के अखबार ल्यैनहच्याओबाओ ने 23 तारीख को एक लेख जारी करके बताया कि चीनी नेता न केवल हमेशा जनता की चिंता पर ध्यान देते हैं, बल्कि विपत्ति के सामने खुद विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर जनता को संवेदना भी देते हैं।
राईटर्स ने 22 तारीख को अपनी रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण पश्चिमी चीन में भूकंप आने के बाद केवल 20 मिनट के भीतर ही चीनी जन मुक्ति सेना ने आपात प्रतिक्रिया व्यवस्था को शुरू किया और टुकड़ियों को इकट्ठा करना शुरू किया। चीनी नेताओं ने भी तुरंत बड़े पैमाने वाला राहत कार्य करना शुरू किया, जिसे अभूतपूर्व समर्थन व सहानुभूति मिली है।
जर्मनी व फ्रांस के अखबारों ने भी लेख जारी करके चीन के राहत कार्य की प्रशंसा की। (श्याओयांग)