2008-05-25 16:48:08

चीन के स्छ्वान में आए भूकंप से 60560 लोगों की मृत्यु हुई है

चीनी नागरिक मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 24 तारीख के बारह बजे तक, चीन के स्छ्वान प्रांत में आए भूकंप से 60560 लोगों की मृत्यु हुई और 26221 लोग लापता हैं।

चीनी राज्य परिषद की प्रेस दफ्तर ने 24 तारीख को चीनी राज्य परिषद के भूकंप विरोध व राहत कमान के आदेश के अनुसार बताया है कि चीनी नागरिक मंत्रालय ने यह रिपोर्ट दी है कि 24 तारीख के 12 बजे तक, चीन को देश विदेश से चांद स्वरूप कुल 26 अरब 10 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान की नकदी और सामग्री मिली हैं।

चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया कि 24 तारीख के 12 बजे तक, भूकंप से घायल होने के बाद अस्पतालों में भर्ती किए गए रोगियों की संख्या 75000 हैं, अभी तक 23800 से ज्यादा अस्पतालों में इलाज स्वीकर कर रहे हैं।

चीनी वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया कि 24 तारीख के 14 बजे तक, चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने कुल मिलाकर 1 अरब 51 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान की पूंजी राहत कार्य में डाली है।

चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, 24 तारीख की सुबह, भूकंप में गंभीर रूप से बर्बाद हुए शानशी के बाओची से स्छ्वान के छङतु तक जाने वाले रेल मार्ग पर नम्बर 109 सुरंग की मरम्मत का काम पूरा हो गया और राहत सामग्रियों से लदी रेलगाड़ी सुभीतापूर्ण रूप से इस सुरंग से गुजर चुकी है। (श्याओयांग)