2008-05-24 18:05:43

चीन के राज्य-परिषद के विपदा राहत कार्य के प्रमुख संचालन विभाग ने 13वीं बैठक बुलाई

23 मई की रात को चीन के राज्य-परिषद के विपदा राहत कार्य के प्रमुख संचालन विभाग ने 13वीं बैठक का आयोजन किया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य, प्रधानमंत्री, राज्य-परिषद विपत्ति राहत कार्य संचालन विभाग के प्रमुख निर्देशक श्री वन चा पाओ ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में चिकित्सा काम का प्रबंध किया गया और पुनः निर्माण परियोजना दल की स्थापना का फैसला किया गया।

बैठक में कहा गया है कि विपदा के बाद महामारी रोगों के उत्पन्न न होने को सुनिश्चित करना वर्तमान का फौरी काम है। विपदा के बाद पुनः निर्माण एक दीर्घकालीन व कठिन काम है, राष्ट्रीय वनछुआन भूंकप विशेषज्ञ कमेटी के वैज्ञानिक निर्देशन में पुनःनिर्माण की योजना प्रस्ताव के निर्धारण कार्य को यथासंभव कोशिशों से तीन महीनों के भीतर पूरा करना चाहिए। (ललिता)