2008-05-24 16:07:01

बान की मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय चीनी जनता की भूंकप से मुकाबला करने व विपदा राहत कार्यवाही का समर्थन करती है

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून ने 24 तारीख को चीन के सीछवान वनछुआन के भीषण भूंकप क्षेत्र इंग श्यू बस्ती में संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि संयुक्त राष्ट्र व समूचा अन्तरराष्ट्रीय समुदाय चीनी जनता के भूंकप से मुकाबला करने व विपदा राहत कार्यवाही का समर्थन करता है।

श्री बान की मून ने बलपूर्वक कहा कि संयुक्त राष्ट्र चीनी जनता के वनछुआन भीषण भूंकप में अपने परिवारजनों के खो देने पर बेहद दुखी है, संयुक्त राष्ट्र व समूची दुनिया की जनता पूरी कोशिशों से चीनी जनता की मदद करेगी।

श्री बान की मून ने इसी दिन अन्य चीनी मीडिया के पत्रकारों के साथ साक्षात्कार में यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र चीन के भूंकपग्रस्त क्षेत्रों के विपदा स्थिति का आंकलन कर चीन के भूंकपग्रस्त क्षेत्रों के पुनःनिर्माण की ठोस सहायता की योजना निर्धारित करेगा।

श्री बान की मून इसी दिन थाएलैंड के बैंकाक से चीन के सीछवान भूंकपग्रस्त क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे, उन्होने इंगश्यो बस्ती का निरीक्षण किया और भूंकप में मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया।