23 तारीख को पाकिस्तान, सेनेगर, पुर्तगाल, स्पेन व नीग्रो माउंट आदि देशों की सरकारों व अमरीका की गैर सरकारी संगठन ने निरंतर चीन के भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को चन्दा व राहत सामग्रियां देना जारी रखा।
पाकिस्तान ने 23 तारीख को चीन को अन्य 2239 राहत तम्बू प्रदान किए, यह पाकिस्तान द्वारा भूंकपग्रस्त क्षेत्र को प्रदत्त चौथे जत्थे की राहत सामग्रीयां है।
सेनेगर राज्य मंत्री , आर्थिक व वित्त मंत्री दिओप ने 23 तारीख को सेनेगर सरकार व जनता की तरफ से चीन के भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को 5 लाख अमरीकी डालर प्रदान किया।
पुर्तगाल सरकार ने 23 तारीख को 1 लाख यूरो की राहत सामग्रियां प्रदान की, इन में तम्बू, गीला निरोध चटाई, कम्बल व खाद्यपदार्थ जैसी सामग्रियां शामिल हैं।
स्पेन सरकार ने चीन के भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को 82 तम्बू व नीगरो माउंट सरकार ने 3 लाख यूरो की राहत सामग्रियां प्रदान की। अमरीका के गैर सराकरी राहत संगठन समारीथेन पर्स ने 23 तारीख को एक चार्टर विमान से चीन के भूंकपग्रस्त क्षेत्रों को 10 लाख अमरीकी डालर की सामग्रियां प्रदान की।