अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने 22 मई को चीन के स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को धन व सामग्री देना जारी रखा है।
अर्जन्टीना के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि उस ने चीन को पहले खेप की सामग्री भेजी है और दूसरे खेप की सामग्री की तैयारी पूरी हो गयी है। पाकिस्तान सरकार ने चीन को 10 हजार तम्बू प्रदान करने का फैसला किया, अब तक पाक ने कुल 22 हजार 2 सौ 60 तम्बू प्रदान किए हैं।
उसी दिन अमरीकी अंतर्राष्ट्रीय विकास कार्यालय ने फिर एक बार भूकंप ग्रस्त चीनी जनता को 8 लाख 15 हजार अमरीकी डॉलर मूल्य की सहायता सामग्री प्रदान की। तुर्कमेनिस्तान द्वारा प्रदान की गयी सामग्री चीन के कान सू प्रांत के लानजुन हवाई-अड्डे पर पहुंच गई है।
उसी दिन ऑस्ट्रलियाई पश्चिमी पैसिफिक बैंक ऑस्ट्रेलिया स्थित चीनी दूतावास के जरिये भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 1 लाख ऑस्ट्रलिया डालर प्रदान किए।(रूपा)